खुश रहना है तो सकारात्मक पहलू पर ध्यान दे
खुश रहना है तो सकारात्मक पहलू पर ध्यान दे
ख़ुशी हर इंसान ख़ुशी की तलाश में है की कही से बस ख़ुशी मिल जाये, लकिन आज में ख़ुशी के बहुत से पहलू है पर आज उनमे से में सकारात्मक पहलू की बात करती हु की हम सिर्फ उन सकारात्मक पहलू पर ध्यान दे जो हमें खुश करते है कभी कभी मन में बहुत से नकारात्मक बाते आती है पर यदि हम उनके सकारात्मक पहलू देखे तो शयद हम कितना खुश होते है जीवन में हर घटना के दो पहलू होते है अच्छा और बुरा ये हमारा निर्णय है हम किसका स्वीकार करते है
उन छोटी छोटी बातो को पर अपनी ख़ुशी जाहिर करे जो हमारे हाथ में है जो हमारे हाथ में नहीं है उसका विचार किसी भी पहलू से न करे क्योकि ऐसा करने से हमें नकारात्मकता आती है।
सकारात्मक सोच के साथ काम करे की है में ये कर सकता हु यदि ऐसा करने का प्रयास भी करते है तो शायद हम आसानी से कार्य करने लग जाये
अपने कार्य की प्रैक्टिस करे यदि आप प्रैक्टिस करते है तो कभी भी निराश नहीं होंगे बल्कि आपके अंदर एक आत्मविश्वास आएगा जो आपको आगे बढ़ाएगा और कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा जो सकारात्मकता का ही पहलू है।
आप क्या कर सकते है इसका निरिक्षण करे,और वो कार्य करे जो आपको पसंद हो हमेशा पॉजिटिव रहेंगे और ख़ुशी भी आपके साथ होगी। इसलिए हमेशा अपनी पसंद का कार्य करे जो आपको ख़ुशी देगा।
कभी कभी हम उन पहलू को नहीं देख पते जो हमारे पास है जिससे हम बेहतर जीवन जी सकते यदि हम ये देखे तो हमारा संतुष्टि का दायरा बढ़ जाता है और हमें ख़ुशी देता है।
हम क्या चाहते है ये देखे, अपनी ख़ुशी खुद ढूंढे, और अपने पहलूओ का हल खुद सोचे, आप हमेशा खुश रहेंगे।
Comments
Post a Comment